मध्य प्रदेशराजनीति
गाडरवारा प्रवास पर आएंगे स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह
22 अगस्त को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से करेंगे मुलाकात

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे गाडरवारा, साईखेड़ा, उदयपुरा सहित कई स्थानों पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
कार्यक्रम विवरण –
- सुबह 8:00 बजे – भोपाल से सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा के लिए प्रस्थान।
- सुबह 11:00 बजे – सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में क्षेत्रीय गणमान्य जनों से सौजन्य भेंट।
- दोपहर 2:00 बजे – ग्राम रमपुरा में श्री चौधरी पृथ्वीराज सिंह जी के निवास पर आगमन।
- दोपहर 2:30 बजे – आर.सी. मैरिज गार्डन में श्री गोपाल सिंह राजपूत (बनबारी) के कार्यक्रम में सहभागिता।
- दोपहर 3:00 बजे – नगर साईखेड़ा में श्री धर्मेंद्र वर्मा जी के निवास पर मुलाकात।
- दोपहर 3:30 बजे – नगर उदयपुरा में श्री गंभीर सिंह राजपूत जी के निवास पर आगमन।
- दोपहर 3:45 बजे – उदयपुरा में श्री लोया जी के निवास पर मुलाकात।
- शाम 4:00 बजे – उदयपुरा से कटनी के लिए प्रस्थान।
- शाम 7:00 बजे – कटनी आगमन एवं रात्रि विश्राम।
जिले को मिली बड़ी सौगात
गौरतलब है कि मंत्री श्री सिंह ने हाल ही में जिले के 26 शासकीय स्कूलों के भवन और लैब के निर्माण हेतु 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई है। उनके इस प्रवास को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में मिल रही सौगातों और विकास कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है।