मानविष गुप्ता ने शाहपुर में मनाई अपनी प्रथम जन्माष्टमी, बालकृष्ण रूप में किया मंदिर दर्शन

शाहपुर/शैलेन्द्र गुप्ता – शाहपुर नगर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर में अपने मामा के घर आए बालक मानविष गुप्ता ने इस अवसर पर अपनी प्रथम जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई। नन्हें मानविष को कान्हा की भैंस भूषा पहनाकर नटखट बालकृष्ण के रूप में सजाया गया, जिससे नगरवासी मंत्रमुग्ध हो उठे।
मानविष को नगर के प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में दर्शन हेतु ले जाया गया, जहाँ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में शीश नवाया। इसके पश्चात उन्हें चांदी पाठा के झरने का सुंदर नजारा दिखाया गया, जिसे देखकर बालकृष्ण रूपी मानविष अत्यंत प्रशांत और आनंदित नजर आए।
परिजनों के अनुसार, आज रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष झांकी में मानविष बालकृष्ण रूप में भाग लेंगे, जहाँ वे भगवान श्रीकृष्ण की झांकी के दर्शन करंगे और अपनी भूमिका से सभी का मन मोह लेंगे। नगर में मानविष गुप्ता की बाल लीलाओं और उनके बालकृष्ण रूप की सराहना हो रही है। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर नगरवासी श्रद्धा और भक्ति में लीन नजर आए।