क्राइममध्य प्रदेश
गोटेगांव में भाजयुमो नेता पर फायरिंग : जांघ में लगी गोली, जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
पुलिस ने एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज की, दूसरा अभी फरार

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर महामंत्री अनुराग पटेल पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उनकी जांघ में लगी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो राउंड फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग की। इसमें से एक गोली भाजयुमो नेता की जांघ में लगी। घटना के बाद परिजन और परिचित उन्हें गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
पुलिस जांच में दो लोगों की संलिप्तता
गोटेगांव थाना पुलिस और एसडीओपी मनीष त्रिपाठी के अनुसार, शुरुआती जांच में दो लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र चौकसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है। फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।