आमगांव छोटा में नि:शुल्क साइकिल वितरण, बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशियां

संवाददाता अवधेश चौकसे
आमगांव छोटा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा में मध्य प्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना के तहत कक्षा 6वीं के 18 और कक्षा 9वीं के 43 छात्रों को साइकिलें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक, किसान मोर्चा अध्यक्ष मोहरकांत पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, आमगांव छोटा सरपंच प्रसन्न शर्मा, खुर्सीपार सरपंच मनोज दुबे, मूरत सिंह पटेल, इंद्र कुमार वर्मा, महेंद्र वर्मा, वीरेंद्र जाटव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी, ताकि योजनाओं का सही लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।