हाईस्कूल मैदान पर सांदीपनि स्कूल निर्माण से राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर संकट
विजय भवन प्रांगण में जगह की कमी, खेलकूद व सामाजिक गतिविधियां भी प्रभावित

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर। नगर का ऐतिहासिक हाईस्कूल मैदान अब इतिहास बनने की कगार पर है। यहां सांदीपनि स्कूल भवन का निर्माण शुरू हो चुका है। नींव खोदने के साथ ही यह तय हो गया है कि मात्र एक मैदान का अस्तित्व अब खत्म है।
इस मैदान का उपयोग वर्षों से स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह, चुनावी सभाओं, चुनाव पार्टी रवानगी , हेलीपैड, खेलकूद प्रतियोगिताओं और अन्य बड़े आयोजनों के लिए होता आया है।
मैदान के खत्म होने से नगर में राष्ट्रीय और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अब पर्याप्त जगह नहीं बची है। मजबूरी में प्रशासन विजय भवन के छोटे प्रांगण में मुख्य समारोह कराने लगा है, लेकिन यहां स्कूलों के छात्र और आमजन एकत्र होते हैं तो जगह बेहद तंग पड़ जाती है।
स्थानीय जागरूख लोगों का कहना है कि हाईस्कूल मैदान सिर्फ समारोहों के लिए नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं का खेल मैदान और बुजुर्गों के मॉर्निंग वाक का भी केंद्र था। यहां रोजाना सैकड़ों लोग फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी खेलते थे और वर्षों से बुजुर्ग सैर करने आते रहे हैं। यही नहीं, कई बार राज्य स्तरीय और अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिताएं भी यहीं आयोजित हुईं।
लोगों का आरोप है कि नेताओं की आपसी गुटबाजी का खामियाजा पूरे नगर को भुगतना पड़ रहा है। मैदान की बलि चढ़ने से आने वाली पीढ़ियां न तो ठीक से राष्ट्रीय पर्व मना पाएंगी, न ही खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों के लिए कोई बड़ा स्थान बच पाएगा।