नगरपालिका अध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा कर रहें पूर्व नगरपालिका अध्यक्षों का सम्मान

गाडरवारा l नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा अपने कार्यों से लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं,नगर विकास कार्यों की बात हो या विभिन्न योजनाओं की बात हो व्यक्तिगत रुप से जन जन को पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं रहने देते ,हर जरुरतमंद की मदद करने में उनकी परिषद सभी पार्षद मिलकर मिशन की तरह काम करने में विश्वास करतें हैं, पं शिवाकांत मिश्रा की एक और अनूठी पहल में नगर पालिका परिषद के गठन से लेकर पूर्व परिषद तक सभी निर्वाचित नियुक्त अध्यक्षों का शाल श्रीफल से उनके निवास जाकर उनका सम्मान किया जा रहा हैं।
राजनीतिक दल अलग अलग हो सकतें हैं पं मिश्रा कहते हैं नगरपरिषद के गठन से लेकर पूर्व परिषद तक जो भी लोग अध्यक्ष बनें हैं इस नगर को बेहतर और सुंदर बनाने में नगर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं सबका उतना ही योगदान रहा हैं यें हमारा कर्तव्य हैं हमारा दायित्व हैं की हम निस्वार्थ जनता की सेवा में समर्पित होकर नगर के हित में हर संभव कार्य करें।
गाडरवारा नगरपालिका परिषद के गठन वर्ष 1917 से लेकर वर्ष 2015 तक निर्वाचित सदस्यों के घर जाकर परिवार को अध्यक्ष रहें सदस्यों को अपनी टीम के साथ उनका सम्मान कर रहें हैं ,सम्पूर्ण क्षेत्र में पं शिवाकांत मिश्रा की इस पहल का लोग स्वागत कर रहें हैं उनकी प्रसंशा कर रहें हैं।