आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत

गाडरवारा l आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद शाहमीरी ख़ुर्रम चिश्ती का आगमन अलमदार चिश्ती दादा मियां दाढ़ी दरबार और हज़रत गरीब नवाज चौकी असतानामें हुआ। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद शाहमीरी ख़ुर्रम चिश्ती का स्वागत नगर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्वों ने किया।
स्वागत करने वालो में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जनाब अबरार खान ,गरीब नवाज चौकी के नशीन शेख रहीम चिश्ती,अब्दुल फिरोज खान, मुजीब खान,सैय्यद आशिक हुसैन,भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष शेख सोहिल,फारुक राईन जमील बाबा,फारूक खान,शेख रिजवान, शेख रहमान चिश्ती,पीर खान, रोहित बाबा, राहुल भाई, अशरफ राईन,आसिफ हुसैन,आरिफ बाबा, शेख बब्ला खान, रोहित मास्साब, नीतेश भाई, कैलाश भज्जू,आतिफ हसनैनी, शेबू खान आदि प्रमुख थे ।इस अवसर पर अहमद शाहमीरी ख़ुर्रम चिश्ती ने त्योहार कमेटी की भूमिका और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजहबी एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है।नगर के लोगों ने अहमद शाहमीरी ख़ुर्रम चिश्ती के आगमन को एक आध्यात्मिक और सामाजिक प्रेरणा के रूप में गया ।