अखिल भारतीय जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज के जन्मदिन पर गुरु भक्तों ने दी शुभकामनाएं

संवाददाता रमेश कुमार सोलंकी झाबुआ
झाबुआ/पेटलावद। माही नदी के पावन तट पर स्थित श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति एवं अखिल भारतीय जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज का जन्मदिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रभर से पहुंचे गुरु भक्तों और श्रद्धालुओं ने महंत श्री को शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
गुरु भक्तों ने दी बधाइयां
महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज के जन्मदिन पर अनेक गुरु भक्तों ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर और संदेशों के माध्यम से बधाइयां दीं। शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से –पारसमल जैन, संजय कोठारी, महेंद्र राठौर, चितरंजन, सिंह राठौर (उमरकोट), अभय व्होरा, लक्ष्मण चौधरी, अरविंद राठौर, चंद्रशेखर राठौर, पूनमचंद माली, शांतिलाल चौधरी, जगदीश चोयल, देवेंद्र बैरागी, वीरेंद्र गोस्वामी, डॉ. रमेश सोलंकी, जमनालाल चौधरी आईदान पटेल, बादल प्रजापत, भोला पवार, अजय अगास, इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी अनेक भक्तों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
क्षेत्र में उत्साह का माहौल
महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर श्रृंगेश्वर धाम सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा। गुरु भक्तों ने उनके सानिध्य को जीवन का सौभाग्य बताया और कहा कि महंत जी का आशीर्वाद समाज को आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर करता है।