नरसिंहपुर जिले के स्कूलों के उन्नयन के लिए 25 करोड़ की सौगात
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से 26 विद्यालयों को भवन और लैब निर्माण हेतु राशि स्वीकृत

नरसिंहपुर।
मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 175 स्कूलों में भवन निर्माण के लिए कुल 125 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से नरसिंहपुर जिले को 26 स्कूलों के लिए 25 करोड़ रुपए का विशेष लाभ मिला है।
यह सौगात स्कूल शिक्षा मंत्री एवं नरसिंहपुर जिले के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि माननीय उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से संभव हुई है।
नरसिंहपुर जिले को मिली राशि का विवरण
जिले की चारों विधानसभाओं – नरसिंहपुर, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा एवं गोटेगांव – के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को भवन एवं प्रयोगशाला (लैब) निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है। प्रमुख स्कूलों में –
- नरसिंहपुर विधानसभा
- शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या शाला करेली – ₹1,32,55,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगपुर बड़ा – ₹1,32,55,000 (पूर्व में श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा सांसद रहते हुए घोषणा की गई थी)
- हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया चिनकी – ₹77,50,000
- हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल आमगांव – ₹77,50,000
- गाडरवारा विधानसभा
- हायर सेकेंडरी स्कूल सूखाखैरी – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल बारहबड़ा – ₹50,25,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल तूमड़ा – ₹50,25,000
- तेंदूखेड़ा विधानसभा
- हायर सेकेंडरी स्कूल तेंदूखेड़ा (गोटीटोरिया) – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल बसुरिया – ₹93,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल मिडवानी – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल तेंदूखेड़ा – ₹67,00,000
- हायर सेकेंडरी राघव कृषि विद्यालय बोहानी – ₹64,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल कोड़िया – ₹64,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल पलोहा बड़ा – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल खुलरी – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल करपगांव – ₹77,50,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल खड़ई – ₹1,33,00,000
- गोटेगांव विधानसभा
- हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगवानी – ₹1,32,55,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल सर्रा – ₹1,32,55,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल सर्वोदय सूरवारी – ₹93,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल बचई – ₹90,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल भैंसापाला – ₹1,33,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया श्रीनगर – ₹93,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल कमोद – ₹35,00,000
- हायर सेकेंडरी स्कूल बरेठा – ₹1,33,00,000
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम
इस राशि से भवनों का निर्माण, लैब का उन्नयन और छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह निवेश जिले के हजारों विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल लैब और आधुनिक सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।