पिपरिया के ग्राम हथवास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण, सांसद कार्यालय में रक्षाबंधन व भुजरियों का आयोजन

संवाददाता संजीव पचौरी पिपरिया
पिपरिया। पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम हथवास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जनपद सदस्य नरसिंह रावत और ग्राम हथवास की सरपंच प्रभा शंकर कोरी ने मिलकर पौधारोपण किया और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वृक्षारोपण से हरित संदेश
अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लेते हुए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि पेड़ जीवन के लिए जरूरी हैं और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। सांसद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक अभियान नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण की दिशा में बड़ा कदम है।
रक्षाबंधन और भुजरियों का कार्यक्रम
वृक्षारोपण के बाद सांसद कार्यालय पिपरिया में रक्षाबंधन और भुजरियों का पारंपरिक आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाते हुए भुजरियों की रस्म निभाई और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
जनभागीदारी से सफल आयोजन
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। वृक्षारोपण और सांस्कृतिक आयोजनों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि भाईचारे और पारंपरिक संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया।