नरसिंहपुर में छात्र ने शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर – जबलपुर रेफर
15 अगस्त को साड़ी पहनने पर कमेंट करने की शिकायत से नाराज था छात्र

नरसिंहपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 18 वर्षीय छात्र ने अपनी शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर (निवासी इमलिया कल्याणपुर, गाडरवारा) उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर का छात्र था। 15 अगस्त को कार्यक्रम के दौरान उसने महिला शिक्षिका के साड़ी पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस पर शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर छात्र ने शिक्षिका को सबक सिखाने की ठानी।
घर में घुसकर हमला
18 अगस्त को छात्र शिक्षिका के घर (रेवानगर कॉलोनी) पहुंचा। बातचीत के बहाने दरवाजा खुलवाने के बाद अचानक उसने शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शिक्षिका की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई।
गंभीर हालत में जबलपुर रेफर
शिक्षिका (उम्र 26 वर्ष, अतिथि शिक्षिका, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर) को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र सूर्यांश कोचर को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र को उसकी हरकतों के कारण स्कूल से निष्कासित भी कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
इलाके में सनसनी, शिक्षकों में आक्रोश
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा फैल गया है। अभिभावकों और शिक्षकों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।