शाहपुर : प्रतिज्ञा संकुल महिला आजीविका सहकारी संघ की 6वीं वार्षिक आमसभा का भव्य आयोजन

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर (बैतूल), 20 अगस्त 2025।
ग्राम शाहपुर स्थित प्रतिज्ञा संकुल महिला आजीविका बहुप्रयोजन सहकारी संघ मर्यादित की 6वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलेभर से जुड़े 27 ग्राम संगठनों के लगभग 600 प्रतिनिधि शामिल हुए और संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सरस्वती पूजन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ हुआ। इसके बाद मंचीय गतिविधियों की शुरुआत की गई। सभा में विगत वर्ष में सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई और ऑडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया। आगामी वर्ष 2025-26 के लिए संगठन की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरक कहानियाँ
आमसभा के दौरान संस्था से जुड़ी दीदियों ने नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर समां बांध दिया।
इस दौरान पारुल परते और यशोदा कासदे ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जो उपस्थित महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
कार्यक्रम में वर्षभर बेहतर काम करने वाले रानी स्वयं सहायता समूह (सोहागपुरढाना), शिवशक्ति ग्राम संगठन (पलासपानी) तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित सीआरपी दीदियाँ – संगीता कोडोपे, आरती वर्मा, किरण साकरे, सरस्वती हनोते, शशि उइके, अनामिका पाटिल और पारुल परते को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन और समापन
मंच संचालन का दायित्व श्रीमती आरती वर्मा एवं सरस्वती हनोते ने निभाया।
अंत में संस्था अध्यक्ष राजेश्वरी दीदी ने सभी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।