50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर कलेक्टर की सख्ती

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
रायसेन। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विभागवार 50 दिन से अधिक समयावधि से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्कूल शिक्षा, पीएचई, महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों में अधिक संख्या में शिकायतें लंबित पाए जाने पर नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने संबंधित जिला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए पांच दिवस के भीतर अधिकतम शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ से लंबित शिकायतों के कारण पूछे और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने सभी एसडीएम को फार्मर रजिस्ट्री एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने को कहा। बैठक में रायसेन एसडीएम मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।