गाडरवारा: अस्पताल मॉडल रोड पर नाली निर्माण हेतु सीमांकन कार्य पूरा, बरसात बाद शुरू होगा निर्माण
स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की ओर

गाडरवारा। नगर में मॉडल रोड के द्वितीय फेस के रूप में पलोटनगंज से लेकर आमगांव नाका तिराहे तक मॉडल रोड डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट एवं पौधरोपण का कार्य किया गया है। अब इसी क्रम में सड़क एवं आवासीय ड्रेनेज की सुविधा के लिए उक्त मॉडल रोड पर बेहतर नाली का निर्माण कार्य प्रस्तावित कर स्वीकृत किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि उक्त नाली निर्माण की मांग स्थानीय निवासी एवं नगरहित में बेहद जरूरी है। उक्त नाली निर्माण हेतु गत दिवस प्रशासन द्वारा राजस्व तथा नगर पालिका का एक संयुक्त दल गठित किया गया। जिसके द्वारा पलोटनगंज से लेकर आमगांव तिराहा तक राजस्व रिकॉर्ड एवं नक्शा नजूल के साथ सीमांकन किया गया। इस दल में राजस्व निरीक्षक राजेश कौरव, राजस्व निरीक्षक नजूल सुबोध श्रीवास, गाडरवारा पटवारी अंकित जैन, पटवारी राजेंद्र, कोटवार रेवाराम के अलावा नपा इंजीनियर राठौर तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। परिषद के अनुसार वर्षकाल के तुरंत बाद नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। वहीं उसके पूर्व सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।