गाडरवारा : महिलाओं ने उमंग और आस्था के साथ मनाया बच्छ बारस पर्व, गाय-बछड़े की पूजा कर मांगी संतान सुख-समृद्धि की दुआ

गाडरवारा। स्थानीय माहेश्वरी व राजस्थानी समाज की महिलाओं ने पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ बच्छ बारस का पर्व सामूहिक रूप से मनाया। नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने एकत्र होकर गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना की।
लोक परंपराओं का संरक्षण
पूजा उपरांत वरिष्ठ महिलाओं ने बच्छ बारस पर्व से जुड़ी कथाएं, प्रसंग और किंवदंतियां सुनाकर नई पीढ़ी को इसकी महत्ता से अवगत कराया। परंपरा अनुसार इस दिन गौवत्स (गाय-बछड़ा) की आराधना की जाती है। माना जाता है कि आस्था से की गई यह पूजा संतान की खुशहाली, दीर्घायु, आरोग्यता, सुख-समृद्धि और परिवार की उन्नति का आशीर्वाद प्रदान करती है।
मातृशक्ति की सहभागिता
सैकड़ों वर्षों से निरंतर चल रही इस परंपरा में नवपीढ़ी की मातृशक्ति की सहभागिता अनुकरणीय और सराहनीय बताई गई। इस अवसर पर नगर के कई स्थलों पर महिलाएं एकत्र हुईं और अपने परिवार के मंगल की कामनाओं के साथ पूजा-अर्चना की।