एनटीपीसी गाडरवारा में जन्माष्टमी का रंगारंग उत्सव मनाया

गाडरवारा । कर्मचारी कल्याण संघ, एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा नर्मदावासियों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। संपूर्ण परिसर श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों की कृष्ण-राधा पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और उनके मनमोहक नृत्य। बाल गोपाल के स्वरूप में सजे बच्चों ने अपनी अदाओं और भावभंगिमाओं से दर्शकों का मन मोह लिया।
महिलाओं के लिए आयोजित मटकी सजावट प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी और कलात्मक मटकियों ने सभी को आकर्षित किया। वहीं पुरुषों और बच्चों के बीच हुई मटकी-फोड़ प्रतियोगिता ने पूरे आयोजन को उत्साह और रोमांच से भर दिया।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि श्री श्याम कुमार, एनटीपीसी गाडरवारा, एनटीपीसी गाडरवारा, श्रीमती प्रीति कुमार, अध्यक्षा, अवनी महिला मंडल, शुभासिस बंद्योपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी एवं समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भक्ति, उल्लास और पारंपरिक रंगों से सराबोर इस आयोजन ने न केवल बच्चों और महिलाओं की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि समाज में उत्सव, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को भी प्रबल किया।