शाहपुर शासकीय महाविद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी पे मटकी फोड़ कर मनाई जन्माष्टमी

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
शाहपुर- शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम का भव्य स्तर पर आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं श्री कृष्ण जी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नितिन महतो ने श्री कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने का आवाहन किया
महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू जायसवाल माहौरे ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण द्वारा गीता में बताए गए कर्म के ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर जीवन को सफल बनाने की बात कहीं इस अवसर विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में श्री कृष्ण एवं राधा की वेशभूषा में महाविद्यालय में आकर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे एकल गायन एकल नृत्य सामूहिक गायन सामूहिक नृत्य एवं श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगो से संबंधित भाषण कविता एवं अन्य प्रस्तुतियां दी अंत में महाविद्यालय के आंतरिक प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस संपूर्ण आयोजन में लगभग 73 विद्यार्थियों एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की