सोहागपुर में रक्षाबंधन का अनोखा उत्सव, बच्चों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी और लिया सुरक्षा का वचन

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के वचन का पर्व है, लेकिन इस बार सोहागपुर के सनफ्लावर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने इसे एक नए और प्रेरणादायी तरीके से मनाया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं पुलिस थाने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की।
पुलिसकर्मियों से मिला सुरक्षा का वचन
रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों ने थाना प्रभारी उषा मरावी, एएसआई गणेश राय, प्रधान आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक राहुल पवार समेत पूरे पुलिस स्टाफ को राखी बांधी और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वे समाज और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
थाने का भ्रमण और जानकारी
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने बच्चों को थाने की कार्य प्रणाली, पुलिस की जिम्मेदारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को थाने का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका को नजदीक से समझने का अवसर मिला।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और देशभक्ति का प्रदर्शन
रक्षाबंधन के साथ-साथ इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी गईं। बच्चों और स्कूल स्टाफ ने थाने में बने तिरंगा सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाकर देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगे के साथ खिंचवाई गई इन तस्वीरों ने वातावरण में देशप्रेम की भावना और बढ़ा दी।
आयोजन में स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर कुलदीप साहू और स्टाफ से ऋषिका गिरी गोस्वामी, समीक्षा जैन और प्रशंसा लाल भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को सराहा और बच्चों को समाज में सकारात्मक बदलाव के संदेश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रक्षाबंधन का सार्थक संदेश
यह अनोखा आयोजन न केवल रक्षाबंधन के पारंपरिक महत्व को दर्शाता है, बल्कि पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत करता है। बच्चों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर सुरक्षा और स्नेह का जो संदेश दिया, वह समाज में आपसी सद्भाव और एकता को बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।