महाविद्यालय में वसुदेव कुटुंबकम पर व्याख्यान माला सम्पन्न

गाडरवारा । स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशों के परिपालन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा वसुदेव कुटुंबकम पर व्याख्यान माला का आयोजन संस्था प्राचार्य डॉक्टर पी एस कौरव के मार्गदर्शन में हुआ । मां सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना से छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. कमलेश डेहरिया डां. टीकाराम डॉ. सोनिका सहाय आदि वक्ताओं ने वसुदेव कुटुंबकम की अवधारणा को व्याख्यानों और दृष्टांतों के माध्यम से विद्यार्थियों के समय उपस्थित किये इस व्याख्यान माला में छात्र संजीव केवट,आस्था कौरव,लोकेश्वरी कौरव,चेष्टा भार्गव,संध्या धानक, अनीता जाटव एवं अनिता चौधरी ने भी अपने विचार रखें l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के प्रभारी डॉ. दर्शन सिंह किरार के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम मैं छात्र प्रतिभा राजपूत दीपांशी कौरव,पूजा कौरव,विशाखा शर्मा,प्रिया दुबे, पूजा वर्मा , आकाश केवट,मानसी, नेहा शर्मा,पलक गुर्जर आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक, अशैक्षणिक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा l