सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय शाहपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

शाहपुर/शैलेन्द्र गुप्ता
सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय, शाहपुर में 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगान की गूंज ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई रैली ने सम्पूर्ण क्षेत्र में देशभक्ति की भावना जागृत की। बच्चों ने नृत्य, गीत और भाषण के माध्यम से देशभक्ति का परिचय देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रा नम्रता चौरे का भावनात्मक और ओजस्वी भाषण रहा। उनके शब्दों में देशभक्ति, बलिदान, आज़ादी का मूल्य, और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उनके भाषण ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया और स्वतंत्रता की कीमत को समझने का संदेश दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने और देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर एक समृद्ध, स्वावलंबी और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
समारोह का समापन ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ हुआ।