गेंदबाजी में टॉप, रील्स में फ्लॉप! Arshdeep ने सिखाया Siraj को इंस्टा का गेम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद Siraj ने ओवल टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट चटकाए और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। सिराज ने सीरीज़ में कुल 23 विकेट झटके और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। सिराज का गेंदबाज़ी में जोश और जूनून देखकर फैंस गदगद हो उठे।
सिराज का ‘रील मोड’ ऑन
मैच के बाद सिराज का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिला। वह मैदान पर गेंदबाज़ी में जितने आक्रामक दिखते हैं, कैमरे के सामने उतने ही मासूम लगे। उन्होंने इंस्टाग्राम रील बनाने का मन बनाया, लेकिन उन्हें इस काम में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में टीम के साथी तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने उनकी मदद की और उन्हें ‘रील बनाने’ का तरीका सिखाया।
Absolutely 𝗡𝗼 𝗣𝗿𝗲𝘀𝘀𝘂𝗿𝗲 taken by Siraj to make this video! 😎#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/qeX2Xl0AQY
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
अर्शदीप का मज़ेदार गाइडेंस
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में अर्शदीप, सिराज को सिखाते नजर आ रहे हैं – “प्रेशर, प्रेशर… थोड़ा पॉज़ लेकर कहना है – क्या प्रेशर?” इस पर सिराज भी मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं, “सब कुछ सिखाना पड़ता है, छोड़ो बॉलिंग छोड़ के अब ये भी सीखो।” इसके बाद सिराज ने वही रील बनाई और मज़ेदार अंदाज़ में बोले – “प्रेशर, क्या प्रेशर।” फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।
सिराज बने तेलंगाना के डीएसपी
गौरतलब है कि सिराज न सिर्फ क्रिकेट में चमक रहे हैं, बल्कि उन्हें हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद तेलंगाना सरकार ने पुलिस विभाग में डीएसपी नियुक्त किया है। अब वे मैदान के साथ-साथ सिस्टम में भी देश की सेवा करेंगे। यह सम्मान उन्हें न सिर्फ उनकी क्रिकेट प्रतिभा के लिए बल्कि देशभक्ति और मेहनत के लिए दिया गया।
टेस्ट सीरीज़ का रोमांच और सिराज की भूमिका
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ बेहद रोमांचक रही। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता, जबकि भारत ने दूसरा और आखिरी मैच जीता। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। लेकिन सबसे खास रहा सिराज का प्रदर्शन, जिन्होंने हर मैच में अपने प्रदर्शन से भारत को मजबूती दी। उनकी रफ्तार और लाइन-लेंथ ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। अब मैदान के बाद कैमरे पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है।