Genelia-Ritesh: सिर्फ एक रिश्ते को निभाने के लिए करियर की ऊंचाई पर छोड़ा बॉलीवुड! ये है Genelia-Ritesh की लव स्टोरी

Genelia D’Souza का जन्म 5 अगस्त 1987 को एक मैंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनके पिता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में और मां फार्मा कंपनी में काम करती थीं। स्कूल के दिनों में ही जिनेलिया एक स्टेट लेवल एथलीट थीं और नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी थीं। लेकिन खेल की दुनिया छोड़कर उन्होंने एक्टिंग की राह चुनी। एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई और फिल्मों के ऑफर आने लगे।
2003 में किया बॉलीवुड डेब्यू
जिनेलिया ने साल 2003 में फिल्म ‘मुझे तेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया। ‘जाने तू या जाने ना’, ‘रेडी’, ‘फोर्स’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वहीं साउथ इंडियन फिल्मों में ‘धी’, ‘उरुमी’, ‘सत्यं’ जैसी फिल्मों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया।
View this post on Instagram
जब रितेश से हुई पहली मुलाकात
रितेश देशमुख से उनकी पहली मुलाकात भी फिल्म ‘मुझे तेरी कसम’ के टेस्ट शूट के दौरान हुई थी। रितेश के अनुसार जब वो हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो जिनेलिया उन्हें देखकर दूसरी तरफ देखने लगीं और नजरअंदाज कर दिया। दरअसल जिनेलिया को लगा था कि मुख्यमंत्री के बेटे होने के कारण रितेश घमंडी होंगे। इसी सोच के चलते उन्होंने पहले से ही उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया था।
प्यार और भरोसे की खूबसूरत शुरुआत
शुरुआती गलतफहमी के बावजूद जब जिनेलिया और रितेश ने एक-दूसरे से बातचीत शुरू की तो उन्हें एहसास हुआ कि वे बहुत अलग और सच्चे इंसान हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली और तब से अब तक यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक बनी हुई है।
करियर छोड़कर चुनी पारिवारिक ज़िंदगी
शादी के बाद जिनेलिया ने अपने करियर को बैकसीट पर रख दिया और फैमिली को प्राथमिकता दी। हालांकि वे कुछ कैमियो और छोटे रोल्स में नजर आईं लेकिन उन्होंने एक्टिंग को पूरी तरह टाइम देना बंद कर दिया। 2022 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेड’ में रितेश के साथ काम किया जो काफी सफल रही। हाल ही में वे आमिर खान के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’ में भी चर्चा में आईं।