चाय पियो दोस्त बनाओ, सिगरेट नहीं! Aasif Khan का दिल छू लेने वाला संदेश

Aasif Khan: वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘पंचायत’ से फेमस हुए आसिफ खान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे अस्पताल में किताब पढ़ते हुए दिखे। तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने 21 दिनों के अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया।
दोस्ती के दिन पर लिया बड़ा फैसला
आसिफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि लोग कहते हैं कि किसी भी आदत को छोड़ने या अपनाने में 21 दिन लगते हैं। उन्होंने भी 21 दिन पहले सिगरेट छोड़ दी थी और अब उन्हें खुद पर गर्व है। उन्होंने दोस्ती दिवस के मौके पर अपने दोस्तों की अहमियत बताते हुए कहा कि मुश्किल समय में ही असली रिश्तों की पहचान होती है। अस्पताल में रहते हुए उन्हें यह समझ आया कि बड़ी-बड़ी जगहों और लोगों से ज्यादा ज़रूरी हैं वो दोस्त जो बिना किसी दिखावे के साथ खड़े होते हैं।
View this post on Instagram
सस्ती आदतों से दूरी बनाए रखें
आसिफ ने सिगरेट पीने जैसी आदत को सस्ती बताते हुए कहा कि लोग 20-30 रुपये की चीज़ों के लिए अपने शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने चाय पीने की सलाह देते हुए कहा कि शहरों में दिखावे के लिए कॉफी पीना जरूरी नहीं है। उनके इस संदेश में लोगों को जागरूक करने की एक सच्ची भावना दिखती है जिसमें उन्होंने खुद की गलती स्वीकार कर दूसरों को सचेत किया है।
अफवाहें और सच्चाई का फर्क
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली थी कि आसिफ को हार्ट अटैक आया है। लेकिन उन्होंने खुद साफ किया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं बल्कि गैस्ट्रोइसोफेजियल की दिक्कत थी। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
छोटे रोल से बड़ा नाम बनाने वाला कलाकार
आसिफ खान ने करियर की शुरुआत ‘रेडी’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल से की थी। लेकिन वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में बाबर और ‘पंचायत’ में गणेश दमाद जी का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी पहचान बना ली। उन्होंने ‘पाताल लोक’ और ‘जामताड़ा’ जैसी सीरीज़ में भी दमदार एक्टिंग की है। आने वाले समय में वे आयुष्मान खुराना के साथ ‘थामा’ नामक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नज़र आ सकते हैं।