स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ताजा खबरेंमध्य प्रदेश

Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी को GRP भोपाल लेकर पहुंची, आज होगा बड़ा खुलासा

कटनी की अर्चना तिवारी 12 दिन से लापता थीं। GRP ने उन्हें यूपी-नेपाल बॉर्डर से बरामद कर भोपाल ला दिया है। पुलिस आज दोपहर 1 बजे बड़ा खुलासा करेगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी की एडवोकेट और छात्रा अर्चना तिवारी को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। करीब 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी को जीआरपी टीम यूपी के लखीमपुर खीरी से पकड़कर भोपाल ले आई है। अभी तक जो बयान अर्चना ने दिए हैं, वे काफी उलझाने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले का खुलासा आज (20 अगस्त) दोपहर 1 बजे पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किया जाएगा।

यूपी-नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी

भोपाल जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से सफर के दौरान गायब हो गई थी। इसके बाद 12 दिनों तक पुलिस ने मिडघाट के जंगलों से लेकर देशभर में तलाश की। आखिरकार, अर्चना को लखीमपुर खीरी (यूपी-नेपाल सीमा) के पास से बरामद किया गया।

कॉल से ट्रेस हुई लोकेशन

पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को अर्चना ने अपनी मां को कॉल किया था। उसी कॉल की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस हुई और टीम ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। अब अर्चना भोपाल पहुंच चुकी हैं और पुलिस पूछताछ जारी है।

अर्चना तिवारी मिसिंग केस टाइमलाइन

  • 7 अगस्त – अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी के लिए निकलीं।
  • 7 अगस्त, रात 10:16 बजे – अर्चना ने अपनी चाची से फोन पर आखिरी बार बात की।
  • 7 अगस्त, रात – नर्मदापुरम के आसपास अर्चना का फोन स्विच ऑफ हो गया।
  • 8 अगस्त – अर्चना कटनी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरीं, उमरिया में ट्रेन की बर्थ पर बैग मिला।
  • 9 अगस्त – कटनी GRP में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • 11 अगस्त – हॉस्टल के CCTV फुटेज में अर्चना फोन पर किसी से बात करती नजर आई।
  • 13 अगस्त – GRP, साइबर सेल, SDRF और गोताखोरों की टीमों ने सर्चिंग तेज की।
  • 14 अगस्त – परिवार ने कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को दिए।
  • 16 अगस्त – ऑल इंडिया स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
  • 17 अगस्त – GRP और वन विभाग ने मिडघाट के जंगल में 25 किमी तक ट्रैक पर सर्चिंग की।
  • 19 अगस्त – ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लिया गया।
  • 19 अगस्त – पूछताछ में राम तोमर ने स्वीकारा कि उसने अर्चना का टिकट अपनी आईडी से बुक किया था।
  • 20 अगस्त – अर्चना भोपाल पहुंची, दोपहर 1 बजे पुलिस करेगी बड़ा खुलासा।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button