श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आर्केस्ट्रा व भजन संध्या आज, सालीचौका में होगा भव्य आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नगर के हृदयस्थल श्री देव राधाकृष्ण मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और लड्डू गोपाल का अभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। दिनभर भजन-कीर्तन और पूजन कार्यक्रम जारी हैं।
आर्केस्ट्रा और भजन संध्या का आयोजन
आज रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री केशवानंद म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर द्वारा आर्केस्ट्रा और भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकार
- पं. प्रफुल्ल दीक्षित (साईं धाम)
- सिंगर मनीष (इटारसी)
- सपना वर्मन (जबलपुर)
- सलोनी आचार्य (बरेली)
- राकेश गुप्ता
- मनीष दुबे
- सहबाग राय एवं ग्रुप
भजन संध्या के दौरान श्रीकृष्ण भक्ति के मधुर गीतों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय और संगीतमय बनेगा।
मध्यरात्रि में होगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
मंदिर समिति के अनुसार रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान का पंचामृत अभिषेक, आरती और भव्य श्रृंगार होगा। जन्म के बाद भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
मंदिर समिति की अपील
श्री देव राधाकृष्ण मंदिर समिति ने नगरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का आनंद प्राप्त करें।