सालीचौका के कन्या विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश चौकसे हुए सम्मानित

सालीचौका (नरसिंहपुर)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा सभापति श्रीमती छोटी बाई/रामनारायण बड़कुर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश चौकसे, वंदे भारत एकेडमी के संयोजक यशवंत वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आनंद गुप्ता, छोटेलाल श्रीवास, तथा उमेद सिंह पटेल (आमढाना) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, आरक्षक बिट्टू पाटकर तथा समस्त पुलिस स्टाफ ने भी भाग लिया। विद्यालय की छात्राओं ने परेड के माध्यम से सलामी दी, जिससे कार्यक्रम में देशभक्ति का अद्भुत वातावरण बना।
विद्यालय के प्राचार्य ए.के. रघुवंशी ने छात्राओं को पढ़ाई में और बेहतर परिणाम लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
सम्मान समारोह के दौरान वंदे भारत एकेडमी के संयोजक यशवंत वर्मा का स्वागत सम्मान श्रीफल भेंट कर उच्च माध्यमिक शिक्षक जे.पी. मेहरा एवं महेश कुमार द्वारा किया गया।
इसी क्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश चौकसे, जो शिक्षा एवं समाज से निरंतर जुड़े रहते हैं, का शाल एवं श्रीफल से सम्मान संकुल प्राचार्य ए.के. रघुवंशी द्वारा किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनके आयोजन में समस्त शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।