दर्दनाक हादसा: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत
देवास में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर दो 17 वर्षीय किशोरों की दर्दनाक मौत। हादसे से इलाके में शोक की लहर।

देवास।
सेल्फी लेने का जुनून एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। मध्यप्रदेश के देवास जिले में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे दो 17 वर्षीय किशोरों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदय विदारक हादसा बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।
रेलवे ट्रैक बना सेल्फी पॉइंट, पलभर में उजड़ गई दो जिंदगियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे थे और मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन अचानक वहां पहुंच गई। ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि किशोरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और दोनों उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान: आलोक और सन्नी
पुलिस ने बताया कि हादसे में
- आलोक पिता श्रीराम, निवासी विकास नगर
- सन्नी पिता जगदीश योगी, निवासी शंकर नगर
की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त हमउम्र थे और उनकी उम्र महज 17 वर्ष थी।
मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर पसरा मातम
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपने जवान बेटों के शव देखकर मां-बाप बदहवास होकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनका दर्द देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया।
पुलिस कार्रवाई और अपील
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही आम लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी या वीडियो बनाने से बचें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार की खुशियां छीन सकती है।







