Cyber Fraud News MP: जबलपुर में डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के नाम पर 2.55 लाख की ठगी – APK फाइल से बैंक खाता हुआ हैक
जबलपुर में साइबर फ्रॉड का नया ट्रेंड, APK फाइल से हैक हुआ बैंक खाता

Cyber Fraud। शहर में साइबर ठगों ने अब लोगों को ठगने का एक नया तरीका खोज लिया है। इस बार ठगों ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट दिलाने के बहाने एक जनरल स्टोर संचालक से ₹2.55 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को एक APK फाइल डाउनलोड करने के लिए भेजी, जिसे क्लिक करते ही उसका मोबाइल और बैंक खाता हैक हो गया। कुछ ही घंटों में खाते से लाखों रुपये गायब हो गए।
डॉक्टर की अपॉइंटमेंट के बहाने ठगी
घटना गंजीपुरा क्षेत्र के निवासी सुधीर नायक के साथ हुई। उनकी पत्नी लंबे समय से पैरों की बीमारी से पीड़ित हैं। 4 अक्टूबर को उन्होंने गूगल पर “बेस्ट न्यूरो सर्जन” का नंबर सर्च किया और पहले परिणाम में मिले नंबर पर कॉल किया।

कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर का असिस्टेंट बताया और अपॉइंटमेंट कन्फर्म करने के लिए अगले दिन एक लिंक और APK फाइल भेजी। सुधीर नायक ने फाइल डाउनलोड कर ₹10 का भुगतान करने के निर्देशों का पालन किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने फाइल खोली, उनका फोन पूरी तरह हैक हो गया।
6 अक्टूबर को उनके बैंक खाते से लगातार ट्रांजैक्शन हुए और कुल ₹2,55,682 रुपए निकाल लिए गए।
साइबर पुलिस में मामला दर्ज
जब बैंक से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने लार्डगंज थाने और बैंक में शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
साइबर एक्सपर्ट की चेतावनी
साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर नीरज नेगी ने बताया कि यह साइबर ठगी का नया ट्रेंड है। पहले ठग पुलिस, सीबीआई या कस्टम अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देते थे, अब वे डॉक्टर या उनके असिस्टेंट बनकर अपॉइंटमेंट लिंक भेज रहे हैं।
APK फाइल डाउनलोड करते ही ठग आपके मोबाइल सिस्टम तक पहुंच बना लेते हैं और बैंक संबंधी जानकारी चुरा लेते हैं। हाल ही में ट्रैफिक चालान और ऑनलाइन नौकरी के नाम पर भी इसी तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।
साइबर पुलिस की अपील
- किसी भी अनजान लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें।
- डॉक्टर या सरकारी वेबसाइट की जानकारी केवल ऑफिशियल पोर्टल या मान्यता प्राप्त ऐप्स से ही लें।
- किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की स्थिति में तुरंत अपने बैंक और साइबर पुलिस को सूचित करें।







