मध्य प्रदेश
गाडरवारा–करेली मार्ग पर मनकवारा रेलवे फाटक 5 दिन बंद रहेगा
मेंटेनेंस कार्य के चलते सिहोरा-बोहानी मार्ग से होगा आवागमन

गाडरवारा। गाडरवारा से करेली मार्ग के मध्य स्थित मनकवारा रेलवे फाटक (गेट क्रमांक 262) पर अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कार्य किए जाने के कारण फाटक को कुछ दिनों के लिए पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
कब से कब तक रहेगा बंद
– दिनांक: 18 दिसंबर 2025
– समय: सुबह 8:00 बजे से
– दिनांक: 23 दिसंबर 2025
– समय: रात्रि 8:00 बजे तक
इस अवधि में रेलवे फाटक से किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
रेलवे एवं प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिहोरा से होकर बोहानी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में गाडरवारा–करेली मार्ग से आने-जाने वाले नागरिक इसी मार्ग का उपयोग करें।
प्रशासन की अपील
मेंटेनेंस कार्य के दौरान यात्रियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें और सहयोग प्रदान करें।







