ग्राम आमगांव बड़ा के सफाई कर्मचारीयों ने मांग पूरी न होने पर दिया अल्टीमेटम

संवाददाता पूजा मालवीय
करेली। करेली विकास खंड के ग्राम पंचायत आमगाव बडा के डेली बेसिस सफाई कर्मचारीयों ने पंचायत को अल्टीमेटम दिया है की यदि मांगे पूरी नहीं होती तो ग्राम में सफाई भी नहीं होगी। वेतन वृद्धि न होने पर बैठेंगे हड़ताल पर।
पंचायत के सफाई कर्मचारीयों ने बताया की इससे पूर्व में भी आवेदन दिया था। लेकिन ग्राम पंचायत ने किसी भी प्रकार से समस्या का निदान नहीं निकाला। सफाई कर्मचारीयों ने आगे बताया की लंबे समय से वेतन वृद्धि के लिए पंचायत से मांग करते आ रहे है समय के साथ साथ महगाई तो बढ़ रही है लेकिन वेतन नहीं। जिससे नाराज होकर सफाई कर्मियों ने ग्राम में सफाई न करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल करने पर मजबूर हैं।
यदि सफाई कर्मचारीयों ने हड़ताल की और ग्राम में सफाई नहीं हुई तो पूरा गांव में गंदगी फेल जायेगी।जिससे बीमारी और संक्रमण होने की आशंकाएं बढ जाएगी। जिससे स्वच्छ भारत की भी धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देगी।