जनशिक्षा केन्द्रो में शैक्षिक संवादों का हुआ आयोजन, पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने की सहभागिता

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, विगत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड साईंखेडा एवं चीचली के समस्त जन शिक्षा केन्द्रो में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया।
चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षिक संवाद को संबोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल ने शैक्षिक संवाद के उद्देश्य, डिजाइन, संवाद की उपयोगिता तथा प्राप्त कौशलों का कक्षा कक्ष में उपयोग पर अपने विचार रखे।
उत्कृष्ट विद्यालय के शैक्षिक संवाद प्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा अकादमिक विषय पर चर्चा, विद्यालय और कक्षा कक्ष से जुड़े अनुभव, प्रतिभागियों को बातचीत के समान अवसर तथा संवाद के अंत में गुणवत्ता एवं फीडबैक पर चर्चा की।
गाडरवारा के कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में डाइट व्याख्याता संजय शर्मा द्वारा संवाद के विषय-प्रभावी शिक्षण में हिंदी शिक्षक संदर्शिका की भूमिका के अंतर्गत धारा प्रवाह पठन एवं समझ पर अनुभव, कक्षा प्रबंधन रणनीति, कक्षा में आवधिक आकलन इत्यादि पर उपस्थित प्रतिभागियों से विस्तृत संवाद किया।
साईंखेडा बीएसी पवन राजोरिया ने भी इस दौरान कहा कि सभी शिक्षक संवाद में मिले नवाचारो का प्रयोग अपने स्कूलों में करें। इसी क्रम में साईखेडा ब्लॉक के आदर्श गाडरवारा, आमगांव छोटा,बम्होरी कला, पलोहा बड़ा, उत्कृष्ट साईंखेड़ा सहित चीचली विकासखंड के अन्य सात जन शिक्षा केंद्रों करपगांव, शाहपुर, बारहाबड़ा, सूखाखैरी, तेंदूखेड़ा कठौतिया, सालीचौका में सहजकर्ताओं के माध्यम से शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया जिसमें सभी जन शिक्षा केंद्रों के प्राचार्य, जनशिक्षको, सहजकर्ताओं तथा पहली दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने सहभागिता दी।