कन्या नवीन विद्यालय में रोटरी क्लब ने लगाया स्वास्थ्य परिक्षण शिविर

गाडरवारा । विगत दिवस रोटरी क्लब द्वारा शासकीय कन्या नवीन विद्यालय में स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें सर्वप्रथम क्लब सदस्यों द्वारा भगवान श्री गणेश का पूजन कर शाला के स्टाफ द्वारा सभी रोटेरियंस एवं डॉक्टर्स का माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वास्थ परीक्षण कार्य प्रारंभ डॉ डी एस चौधरी, डॉ यू एस दुबे, डॉ कुरचानिया,डॉ उत्तम पटेल, डॉ यागेश तिवारी, डॉ दुर्गेश पटेल, डॉ आदित्य ढिमोले, डॉ अंजलि जैन ने अपनी सेवाएं रोटरी क्लब के माध्यम से शाला में निःशुल्क प्रदान की एवं निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई। शाला की प्राचार्य द्वारा क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, सचिव मनोज वसा, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, स्वास्थ समिति अध्यक्ष महेश रघुवंशी, अशोक राजपूत, मनोज राय, प्रियंक सोनी,नम्रता वसा,किरण साहू, शुभम राजपूत,अमन जैन, अक्षय जैन उपस्थित रहे। शिविर में नेत्र रोग’ दन्त रोग स्त्री रोग एवं अन्य रोगो के विशेषज्ञ द्वारा लगभग 350 छात्राओ का परीक्षण उपरान्त दवाईया दी गई l