स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
टेक्नोलॉजी

Cashback Big Fraud: UPI ऐप में पिन डालते ही हो जाती चोरी! वायरल वीडियो ने खोले ऑनलाइन फ्रॉड के राज

Cashback Big Fraud: आजकल साइबर अपराधी हर दिन नए तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में हर दिन 6,000 से ज्यादा लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे हर साल करोड़ों रुपये की चपत लग रही है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यूजर को अमेज़न कैशबैक के नाम पर ठगने की कोशिश की गई लेकिन उसने समय रहते चालाकी दिखाते हुए खुद को बचा लिया।

कैसे रचा गया ठगी का जाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @rishibagree नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक साइबर ठग ने 8,999 रुपये की ठगी करने की कोशिश की। ठग ने अमेज़न कैशबैक के नाम पर अकाउंट वेरिफिकेशन की बात कही और एक लिंक भेजा। फिर यूजर से UPI ऐप के जरिए पेमेंट प्रोसेस करने को कहा गया जहां अमेज़न का लोगो भी दिखाया गया। जब यूजर से पिन डालने को कहा गया तो उसने सतर्कता दिखाई और पिन नहीं डाला जिससे वह ठगी से बच गया।

VoIP कॉल से करते हैं संपर्क

साइबर ठग ऐसे कॉल्स इंटरनेट के जरिए VoIP यानी वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से करते हैं। इन कॉल्स की शुरुआत अक्सर +115 जैसे अंकों से होती है जिससे इन्हें ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है। ये ठग खुद को बचाने के लिए इन्हीं कॉल्स का सहारा लेते हैं और लोगों को भरोसे में लेकर बैंकिंग या निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं।

कैसे बचें ऐसी ठगी से

ऐसे मामलों से बचने के लिए आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। सबसे पहले तो किसी भी अंतरराष्ट्रीय या अजीब नंबर से आई कॉल को नजरअंदाज करें। अगर गलती से कॉल उठा भी लिया तो किसी भी स्थिति में अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें। किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और कैशबैक या इनाम के नाम पर दिए गए ऑफर्स से दूर रहें।

सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत

अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल या मैसेज मिलता है तो उसे सरकार के ‘चक्षु पोर्टल’ पर रिपोर्ट करें। यह पोर्टल साइबर अपराधों पर नजर रखता है और संबंधित एजेंसियों को कार्रवाई के लिए सूचना भेजता है। याद रखें थोड़ी सी सावधानी से आप बड़ी ठगी से बच सकते हैं और दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button