15 साल पूरे होने पर सेवा समिति की नई पहल, गरीब छात्राओं के लिए फ्री इंग्लिश कोचिंग क्लास का शुभारंभ
10वीं और 12वीं की छात्राओं को मिलेगा लाभ, सेवा समिति की नई पहल

गाडरवारा। समाजसेवा में लगातार सक्रिय श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने सेवा कार्य के 15 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। संस्था ने अब शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लास शुरू की है।
ग्लोबल टच एकेडमी में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में समिति संरक्षक कुशलेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य राजेश बरसैंया, संस्थापक आशीष राय और अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया मौजूद रहे। शिक्षा इकाई प्रमुख नवीन चौबे के मार्गदर्शन में यह कोचिंग क्लास संचालित होगी।
कौन ले सकेगा प्रवेश
- कोचिंग क्लास विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली शासकीय स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए होगी।
- इसमें दो बैच संचालित किए जाएंगे।
- प्रवेश के लिए अभिभावकों की स्वीकृति पत्र के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रहेंगे।
उद्देश्य और महत्व
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक कदम है। अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सेवा समिति की इस नई पहल की सराहना की।