सालीचौका में दिव्यांग शिविर का आयोजन

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर।गत दिवस स्वस्थ्य नारी,स्वस्थ्य परिवार अभियान अंतर्गत कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन तथा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल पटेल के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के अंतर्गत डॉ. डी.पी. पंथी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिजीत कटारे (मेडिसिन विशेषज्ञ) तथा डॉ. रेखा वर्मा (नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ) की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर 48 अस्थि दिव्यांग, 12 मानसिक दिव्यांग, 5 मूक-बधिर तथा 7 नेत्र दिव्यांग रोगियों की जांच की गई और पात्र हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शिविर संचालन में वीरेंद्र खत्री (नेत्र चिकित्सा सहायक), सतीश कुरचनिया (सेक्टर सुपरवाइजर), टेक सिंह मुड़िया, अखिलेश साहू, राजकुमार ठाकुर, झलकण मेहरा सहित जिला मेडिकल बोर्ड से आए घनश्याम जाटव एवं अभिषेक जाट का विशेष सहयोग रहा
सफाई मित्रों व परिवारजनो का भी हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत निकाय के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सालीचौका में सभी निकाय मे कार्यरत सफाई मित्रो एंव उनके परिवार जनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एंव सभी सफाई मित्रो कों स्वास्थ योजनाओं से जोड़ा गया एंव स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त अस्पताल परिसर में सफाई कार्य किया गया