नरसिंहपुर में एनएसएस स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण

नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह के संरक्षण एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रानी कुमारी, सहायक अधिकारी डॉ. जी. एस. मसकोले और सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रीति कौरव के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत
- शुभारंभ स्वस्तिवाचन और सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती पूजन से हुआ।
- सभी ने सामूहिक रूप से एनएसएस का लक्ष्य गीत गाया।
- छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार पाठक (जिला संगठक, रासेयो नरसिंहपुर) ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के स्वयंसेवक एनएसएस को विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर गौरव दिलाएं।
पुरस्कार और सम्मान
- पूरे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
- दलनायक दिनेश अग्रवाल ने सर्वाधिक उपस्थिति हेतु दो विशेष पुरस्कार रखे, जो विवेक मेहरा और शालिनी चढ़ार को दिए गए।
- सभी वरिष्ठ स्वयंसेवकों को पौधे भेंट किए गए।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पुष्पलता चौबे, डॉ. वीरेन्द्र कुमार झारिया, डॉ. स्वाति चांदोरकर, डॉ. सुधा विकरोल, श्रीमती रीता रावत सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व दलनायक और दलनायिकाएँ मोहित वर्मा, रोहित मरकाम, देवांश पचौरी, अभीलाषा प्रजापति, शिखा वर्मा, गणेशराज जाटव, मानस गुप्ता और राशिका चौरसिया भी मौजूद रहे।
मीडिया टीम और संचालन
- मीडिया प्रभारी: मोतीलाल कतिया
- सहायक मीडिया प्रभारी: हर्षराज जाटव
- कार्यक्रम संचालन: भूमि दुबे एवं देवांश पचौरी
- आभार प्रदर्शन: डॉ. रानी कुमारी