उदयपुरा के आयुष चौकसे एमबीबीएस में चयनित
तीरंदाजी के राष्ट्रीय खिलाड़ी, शिक्षा और खेल दोनों में हासिल की बड़ी उपलब्धि

संवाददाता अवधेश चौकसे
उदयपुरा।
राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी आयुष चौकसे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने NEET 2025 की परीक्षा में 448 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में 3305वीं रैंक हासिल की है। इसके आधार पर उन्हें मानसरोवर मेडिकल कॉलेज, भोपाल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला है।
आयुष बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। वे तीरंदाजी में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। साथ ही वे जवाहर नवोदय विद्यालय, बाड़ी के पूर्व छात्र भी हैं।
छात्रों के लिए प्रेरणा
आयुष का कहना है –
“कुछ लोग निराशाजनक बातें करके मनोबल तोड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन छात्रों को चाहिए कि वे इनसे प्रभावित न होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
जब भी कठिनाई या डिप्रेशन महसूस हो, सबसे पहले अपने मां-बाप से बात करें, क्योंकि मां-बाप से बड़ा शुभचिंतक और दोस्त कोई नहीं हो सकता।”
पारिवारिक पृष्ठभूमि
आयुष, उदयपुरा के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक दंपत्ति डॉ. राजेश चौकसे एवं डॉ. संजूलता चौकसे के पुत्र हैं।
उनके पिता डॉ. राजेश चौकसे ने कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा कर सराहनीय योगदान दिया था।