इटारसी में तीन दिवसीय रोजगार मेला : नवरात्र पर नारी शक्ति को 500 नौकरी का तोहफ़ा

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। नवरात्र पर्व पर युवतियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है रोजगार मेला। इटारसी में 19 से 21 सितंबर तक ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी एवं ग्रीन प्वाइंट मांटेसरी एंड स्कूल, खेडा रेल ओवरब्रिज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
500 युवतियों को मिलेगा रोजगार का अवसर
इस रोजगार मेले में 500 से अधिक फ्रेशर युवतियों की भर्ती की जाएगी। साथ ही रिंग फ्रेम ऑपरेटर, स्पीड फ्रेम ऑपरेटर और वाइंडिंग ऑपरेटर के 250 से अधिक पद भी भरे जाएंगे। यह सुनहरा अवसर खास तौर पर 10वीं से 12वीं पास युवतियों के लिए है।
नौकरी का विवरण
- पद : रिंग फ्रेम ऑपरेटर, स्पीड फ्रेम ऑपरेटर, वाइंडिंग ऑपरेटर
- योग्यता : 10वीं/12वीं पास
- उम्र सीमा : 18 से 25 वर्ष
- वेतनमान : ₹18,000 प्रतिमाह
- सुविधाएं : होस्टल, कैंटीन, पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, ग्रेच्युटी व मेडिकल सुविधाएं
आवश्यक दस्तावेज
मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और 10 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। खास ध्यान देना होगा कि आधार, पैन और बैंक पासबुक में नाम एक जैसा होना चाहिए।
Also Read-8 साल का मासूम गिरवी… मां की पुकार से भी न पसीजा पत्थरदिल ठेकेदार
नवरात्र पर सशक्तिकरण का संदेश
आयोजकों का कहना है कि यह रोजगार मेला न केवल युवतियों को नौकरी देगा बल्कि उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाएगा। नवरात्र पर महिलाओं के सशक्तिकरण का यह बड़ा तोहफ़ा साबित होगा।