गाडरवारा: नगर पालिका ने नवरात्रि पर्व पर आवारा पशुओं को शहर से हटाने की शुरू की मुहिम
गाडरवारा नगर पालिका ने नवरात्रि पर्व पर आवारा पशुओं को शहर से हटाने की मुहिम शुरू की। कांजी हाउस में चारा-पानी की व्यवस्था, टीम ने पकड़कर नगर से दूर छोड़े पशु।

गाडरवारा। नवरात्रि पर्व पर शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। उनके आदेशानुसार आवारा पशुओं को पकड़कर शहर से दूर छोड़ा जा रहा है, ताकि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
नगर पालिका टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी इस कार्य में जोड़ा गया है। संजय श्रीवास और बबलू चौहान मोनू वाल्मिक के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाते हुए शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस और गंज स्कूल के पास अस्थायी रूप से एकत्रित किया। इसके बाद उन्हें नगर सीमा से बाहर छोड़ा जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जब तक पशु कांजी हाउस में रहेंगे, तब तक उनके लिए भूसा-चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हाका गैंग भी आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर एकत्रित करने का काम कर रही है।
इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहारों के दौरान स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना है।