गाडरवारा: थाना सांईखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ₹2 लाख कीमत का 10.2 किलो गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर जिले के सांईखेड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत 10.2 किलो गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद माल की कीमत ₹2.05 लाख बताई गई।

Gadarwara News (अब्दुल फिरोज खान बबलू) : मध्यप्रदेश पुलिस का ऑपरेशन ईगल क्लॉ लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में थाना सांईखेड़ा पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 10.2 किलोग्राम अवैध गांजा और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है।
ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत सटीक कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 9 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10 बजे, सांईखेड़ा पुलिस टीम झिकौली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान विनायक ढाबा के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —
1️⃣ राहुल पिता पप्पू वेलवंशी, उम्र 29 वर्ष
2️⃣ शिवम पिता जुगराज कहार, उम्र 23 वर्ष
(दोनों निवासी ग्राम चांदौन, थाना बनखेड़ी, जिला नर्मदापुरम)
दोनों के कब्जे से 10.2 किलो गांजा और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कीमत लगभग ₹2.05 लाख आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 350/25 धारा 8, 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर भेजा गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उप निरीक्षक प्रकाश पाठक के नेतृत्व में
सउनि सतीश सिंह राजपूत,
प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,
आरक्षक गजराज सिंह ठाकुर,
दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, हिमांशु वर्मा, शिवकुमार पटेल एवं महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

Get Asics Shoes Under Rs 3000 Only on Flipkart
Limited Time Deal!