स्वच्छोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न | गांधी जयंती पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान
गाडरवारा नगर पालिका में "स्वच्छता ही सेवा 2025" कार्यक्रम का आयोजन

गाडरवारा (Narsinghpur News): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर पालिका मंगल भवन गाडरवारा में स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों का पुष्पहार, प्रशस्ति पत्र और ट्रैक सूट देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन-अर्चन और दीप प्रज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि का संबोधन
नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि गाडरवारा की स्वच्छता में सफाई कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का बड़ा योगदान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पालिका हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करेगी।
अन्य जनप्रतिनिधियों के विचार
- पार्षद सभापति सुरेन्द्र गुर्जर ने सफाई कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया।
- पार्षद सभापति चंद्रकांत शर्मा ने सफाई कर्मचारियों की कर्मठता और उनके कार्यों की सराहना की।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में उपस्थित महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सतीश कौरव, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास, एई सत्यम जाट, इंजीनियर विशाल सिंह राठौर, मोनू वाल्मिक सहित स्वास्थ्य शाखा के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहे।