स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नपं.ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, गत दिवस राधाकृष्ण मंदिर परिसर एंव वार्ड क्रमांक 07 के तालाब परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत परिसर से पन्नी,प्लास्टिक, अपशिष्ट सामग्री एवं खरपतवार की सफाई की गई।एंव इसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री के उधबोधन सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से शासकीय अस्पताल मे कराया गया!
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट जी,जिला पंचायत सदस्य योगेश कौरव मण्डल अध्यक्ष सुरेश मामूलिया , पार्षद अमरीश राय, हक्के अहिरवार सहित समस्त नगर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भवानी प्रसाद शर्मा , उपयंत्री सुश्री मोहिनी कड़पेती एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।
इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।