सोहागपुर में शिक्षक सम्मान समारोह और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान – मंत्री उदय प्रताप सिंह रहे शामिल

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर (जिला नर्मदापुरम)।
सोहागपुर में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025 और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने क्षेत्र को शिक्षा, संस्कार और पर्यावरण चेतना का संदेश दिया।
शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती के चरणों में नमन के साथ किया।
इस दौरान विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौधारोपण
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जुड़ते हुए मंडी परिषद प्रांगण में सामूहिक पौधारोपण किया गया। मंत्री उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह और एसडीएम प्रियंका भल्लवी ने स्वयं पौधे लगाए।
मंत्री ने कहा— “माँ जीवन का प्रतीक है, और माँ के नाम पर लगाया गया पौधा धरती को नई सांस देगा।”
जनप्रतिनिधियों और समाज का संकल्प
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश (प्रदीप) रघुवंशी, भाजपा जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
सभी ने अपनी माताओं के नाम से पौधे लगाकर यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाएंगे।
शिक्षा, संस्कार और प्रकृति का संगम
समारोह ने शिक्षा और पर्यावरण दोनों के महत्व को एक साथ जोड़ते हुए यह संदेश दिया कि यदि हर नागरिक साल में कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाए और उसका संरक्षण करे, तो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण उपहार में मिलेगा।
सोहागपुर का यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि यह “प्रकृति, शिक्षा और संस्कार का संगम” बनकर एक नई सामाजिक मिसाल साबित हुआ।