सोहागपुर के 1200 से अधिक किसान मूंग के बकाया भुगतान से परेशान
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने एसडीएम से की बीज, खाद और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोहागपुर के अध्यक्ष आलोक (चन्द्रमीली) जायसवाल ने सोमवार को एसडीएम सोहागपुर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की गंभीर समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सोहागपुर ब्लॉक के करीब 1200 से अधिक किसानों का मूंग फसल का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मेहनत और परिश्रम से तैयार की गई फसल तो बेच दी, लेकिन उसका मूल्य समय पर न मिलने से परिवारों की रोजमर्रा की ज़रूरतें और आगामी खेती की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं।
इसके साथ ही आलोक जायसवाल ने यह भी आग्रह किया कि किसानों को चना और गेहूँ की उच्च गुणवत्ता वाली बीज और खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि रबी की फसल की तैयारी में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि किसानों के सामने बिजली आपूर्ति की समस्या भी बड़ी चुनौती बन गई है। अक्सर ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर 3 से 5 दिन तक उसका बदलाव नहीं हो पाता, जिससे फसल की सिंचाई बाधित होती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है।
ज्ञापन के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उम्मीद जताई कि प्रशासन किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करेगा।
वही इस विषय में प्रियंका भल्लवी एसडीएम से पूछा तो उन्होंने साफ शब्दों में मन कर दिया मैं कुछ नहीं बोल पाऊंगी
लेकिन किसानों की इस पीड़ा पर जब एसडीएम प्रियंका भल्लवी से सवाल किया गया, तो उन्होंने जिम्मेदारी से जवाब देने की बजाय चुप्पी साध ली।”एसडीएम प्रियंका भल्लवी “मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोल पाऊँगी।”
“प्रशासन की यह चुप्पी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसी है। जिन किसानों ने मेहनत से फसल तैयार की, उनका बकाया भुगतान अब तक अटका हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी समस्या पर बोलने तक को तैयार नहीं हैं।”
“किसानों के हक़ की लड़ाई अब भी अधूरी है और प्रशासनिक मौन ने उनकी उम्मीदों को और कमजोर कर दिया है। बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब सुनी जाएगी किसानों की आवाज़?”