सालीचौका नगर परिषद में ऑटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप, पूर्व जिला अध्यक्ष बृज लाल अहिरवार ने उठाई आवाज़
सालीचौका नगर परिषद पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष बृज लाल अहिरवार ने आवाज उठाते हुए पुलिस से शिकायत की। मामले की जांच गाडरवारा पुलिस कर रही है।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर। नगर परिषद सालीचौका क्षेत्र में ऑटो चालकों से अवैध वसूली का मामला लगातार सुर्खियों में है। चालकों का आरोप है कि रोज़ाना उनसे जबरन पैसे वसूले जाते हैं और विरोध करने पर कार्रवाई की धमकी दी जाती है।
बृज लाल अहिरवार ने जताया विरोध
अहिरवार समाज संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष बृज लाल अहिरवार ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि गरीब और मेहनतकश वर्ग से जबरन वसूली करना सरासर अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि वसूली करने वाले लोग प्रशासन की आड़ में खुलेआम चालकों का शोषण कर रहे हैं।
पुलिस से की शिकायत
बृज लाल अहिरवार ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। मामला फिलहाल गाडरवारा पुलिस के पास पहुँचा है। अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय संगठनों ने भी उठाए सवाल
इस अवैध वसूली को लेकर स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने नगर परिषद प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।