सर्व समाज समरसता ध्वज अर्पण, एकता और सद्भाव का संदेश

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा (नरसिंहपुर)। सामाजिक समरसता और एकजुटता का अनोखा संदेश देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व परशुराम सेना के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश बसेड़िया ने सांईंखेड़ा स्थित श्री दादाजी धूनी वाले दरबार में सर्व समाज के साथ मिलकर सतरंगी समरसता ध्वज अर्पित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री दादाजी धूनी वाले का सामूहिक पूजन-अर्चन से हुई। तत्पश्चात मंच पर संत श्री रामदास महाराज का शाल और श्रीफल से स्वागत किया गया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेश पाठक ने कहा कि “बसेड़िया सेवा का भाव लेकर समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहते हैं।” वहीं, वरिष्ठ समाजसेवी मिनेन्द्र डागा ने सनातन धर्म, गौ रक्षा और संरक्षण पर बल दिया।
जिला पंचायत सदस्य रिचा विश्वनाथ स्थापक ने कहा कि सनातन की गतिविधियों में महिलाओं की भी समान भागीदारी होनी चाहिए। कांग्रेस महासचिव मनीष राय (छौटूभैया) ने कहा कि सभी के हित में किया गया कार्य ही श्रेष्ठ है।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, भाजपा नेता भगत दास महंत, पं. गौरी शंकर खेमरिया, जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, पं. आनंद पलिया, समेत कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मुकेश बसेड़िया ने कहा कि “मेरे जीवन के 24 वर्ष मां विजयासन और श्री दादाजी धूनी वाले की पूजा-अर्चना तथा असहायों की सेवा व बेटियों की शिक्षा में समर्पित रहे हैं।”
इस अवसर पर सर्व समाज, विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने एकता और सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन पं. प्रफुल्ल दीक्षित और संयोजन समाजसेवी व पूर्व सरपंच राजेश राय ने किया।