श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल समाज सेवी एवं धार्मिक कार्यों से जुड़ी महिला थी- बोले डॉक्टर सीतासरन शर्मा

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। विभिन्न सामाजिक कार्यों से निरंतर जुड़ी रहने वाली एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग देने वाली श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके द्वादशी के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साई कृष्णा परिसर खेड़ा पर किया गया। बड़ी संख्या में शुभचिंतक, स्नेही जन उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष,विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल समाज सेवा एवं धर्म के क्षेत्र में वे एक सशक्त महिला थी। हम जब 50 वर्ष पूर्व इटारसी आए थे, तब से आज तक हमारे इस परिवार से पारिवारिक रिश्ते चले आ रहे हैं। तीन पीढ़ियां हमें देखते-देखते हो गई। समाज सेवा में यह परिवार अग्रणी भूमिका में रहता है। उनकी कमी को शायद ही कोई पूरा कर पाए।
श्री द्वारकाधीश महिला मंडल एवं लाफिंग क्लब की संरक्षक श्रीमती कल्पना शर्मा ने कहा कि हम श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल के नेतृत्व में उनके सक्षम मार्गदर्शन में शहर के विकास में चाहे वह धर्म का क्षेत्र हो अथवा सेवा का क्षेत्र हो सक्रिय तौर पर कार्य करते थे। उनके निधन से हमारे कई संगठनों को जो कमी हुई है, वह पूरी होती दिखाई नहीं देती।
श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सेवा और धर्म के क्षेत्र में बहुत कम महिलाएं आगे आती हैं, लेकिन श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल के कार्यों को सदैव याद किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे, मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, इनर भी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह,एसडीएम टी प्रतिक राव, सहित बड़ी संख्या में स्नेही जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल के सुपुत्र अशोक अग्रवाल, पौत्र गण सत्यम अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल सहित विजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल ने परिवार के दुख के अवसर पर शामिल हुए सभी परिजनों,स्नेही जनों का आभार व्यक्त किया।