शोषण और वादा खिलाफी का अड्डा बना एनटीपीसी – ग्रामीणों का आरोप
एनटीपीसी पावर प्लांट पर गंभीर आरोप, सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

गाडरवारा। एनटीपीसी पावर प्लांट प्रबंधन पर किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों के साथ मनमानी और शोषण के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। प्रभावित लोग कई बार अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ।
इन गंभीर हालातों को देखते हुए भाजपा नेता पवन पटेल ने पूर्व विधायक नरेश पाठक की मौजूदगी में क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान एनटीपीसी प्रबंधन की वादा खिलाफी और 11 बिंदुओं सहित अन्य मांगों को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
सांसद चौधरी ने आश्वासन दिया कि—
“आपकी मांगों को प्राथमिकता से दिल्ली तक पहुँचाया जाएगा। संबंधित मंत्रालय से चर्चा होगी और किसानों-मजदूरों की बैठक दिल्ली में कराई जाएगी। इसके बाद एनटीपीसी प्रबंधन को बुलाकर बैठक कराई जाएगी।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रभावित गांवों के किसान, मजदूर और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी समस्याएँ सांसद के सामने रखीं और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।