शिक्षक दिवस पर भगवा ब्रिगेड ने किया वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान
गाडरवारा में तिलक व श्रीफल भेंट कर जताया कृतज्ञता भाव

गाडरवारा। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर की टीम भगवा ब्रिगेड द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतीकात्मक सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में नागेंद्र त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, सतीश नायक, मनीष तिवारी, राघवेंद्र चौधरी, तुलसीकांत श्रीवास्तव, रोहित बाल्मीकि, सुरेंद्र पटेल, शंकर सिंह रजक शामिल रहे।
इस अवसर पर श्रीराम सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री रत्नेश मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष आशीष राजपूत, नगर उपाध्यक्ष सोनू सोनी, नगर मंत्री राकेश कुशवाहा सहित महेंद्र भार्गव, लोकेश पटेल, गजेंद्र गुर्जर, लकी सोनी, तनिष्क साहू, रंजीत कौरव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि – “प्रत्येक व्यक्ति की सफलता के पीछे शिक्षक का मार्गदर्शन ही सबसे बड़ा कारण होता है। शिक्षक ही वह व्यक्तित्व हैं, जो सबसे पहले अपने शिष्य पर विश्वास जताता है और उसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”