शादी का झांसा देकर वनकर्मी से रेप और 5 लाख की ठगी, मेडिकल कॉलेज कर्मचारी फरार

जबलपुर। शादी का भरोसा दिलाकर एक वन विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुष्कर्म और 5 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता (32) ने सीएसपी भगत सिंह गठोरिया को शिकायत दी, जिसके बाद ग्वारीघाट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी
शिकायत के अनुसार, आरोपी रमेश गौंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। वह परिवार सहित पीड़िता के घर आकर शादी की बात कर चुका था और 2020 में सगाई भी की थी। इसके बाद पांच साल तक शादी का भरोसा देकर आरोपी ने पीड़िता से मेल-जोल बढ़ाया और बार-बार पैसों की मांग करता रहा। इस दौरान महिला से करीब 5 लाख रुपए ले चुका है।
दूसरी महिला से कर ली शादी
पीड़िता का कहना है कि जनवरी 2025 में आरोपी ने दोबारा संपर्क किया, लेकिन 20 मई 2025 को उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस कर रही तलाश
सीएसपी गठोरिया ने बताया कि आरोपी न केवल दुष्कर्म बल्कि आर्थिक शोषण का भी दोषी है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।